Highlights

इंदौर

नेटफ्लिक्स सब्स्क्रिप्शन अपडेट करने के नाम पर आनलाइन ठगी, क्राइम ने वापस दिलवाए रुपए

  • 24 Mar 2022

इंदौर। नेटफ्लिक्स सब्स्क्रिप्शन अपडेट करने के नाम पर आवेदक से क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर ठग ने एक लाख रुपये से अधिक की आनलाइन ठगी कर ली। आवेदक की शिकायत पर क्राइम ब्रांच की टीम ने राशि वापस दिलवाई।
आवेदक विक्रम ने क्राइम ब्रांच की फ्राड इंवेस्टिगेशन सेल को मामले की जानकारी दी थी। इसमें पता चला कि ठग ने आवेदक विक्रम के मोबाइल पर नेटफ्लिक्स सब्स्क्रिप्शन अपडेट करने के लिए फर्जी लिंक भेजी। जिस पर आवेदक ने क्लिक करके पेमेंट करने के लिए अपने एसबीआइ क्रेडिट कार्ड की जानकारी डाल दी। इसके बाद आवेदक के क्रेडिट कार्ड से तुरंत एक लाख 22 हजार रुपये कट गए। ठग ने राशि को अन्य वालेट में ट्रांसफर कर दिया ताकि बाद में आसानी से राशि निकाली जा सके। इस बीच शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने संबंधित वालेट कंपनी से संपर्क कर ठगी गई राशि आवेदक को वापस दिलवाई। साथ ही उसे ठगों से सावधान रहने की हिदायत भी दी।