20-25 लोग गांव आ धमके, कहा-बहू को भेजो नहीं तो गांव फूंक देंगे, डर में लगा ली फांसी
राजगढ़। राजगढ़ जिले की नातरा प्रथा ने एक 14 साल की किशोरी की जान ले ली। बचपन में किया गया रिश्ता मां-बाप को जीवन भर का दर्द दे गया। पिता ने सोचा था 18 साल होने की होने के बाद बेटी की धूम धाम से विदाई करेंगे, लेकिन उससे पहले ही ससुराल वाले बहू को ले जाने का दबाव बनाने लगे। दबाव भी धमकी जैसा। दो दिन पहले फोर व्हीलर में भरकर 15 से 20 लोग आए और रकम लेकर चले गए। जाते जाते बोल गए बेटी नहीं भेजी तो जीने लायक नहीं छोड़ेंगे। धमकी से डरी किशोरी रात भर करवटें बदलती रही और सुबह होते ही फंदे से झुल गई।
बेटी को खो चुके माता-पिता अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की आस में थाने पहुंचे हैं। थाने के बाहर बैठे माता-पिता मोबाइल में बार-बार अपनी नाबालिग बेटी का फोटो देख फूट-फूट कर रोते नजर आएं।
14 साल की एक नाबालिग देहरी जागीर गांव से एक किलोमीटर दूर नीम के पेड़ से लटकी हुई मिली। लड़की की शादी 3 साल पहले राजस्थान के एक गांव में तय हुई थी।
क्या है मामला-
राजगढ़ जिले में दुपट्टे के बनाए गए फंदे पर 14 साल की एक नाबालिग गांव से एक किलोमीटर दूर नीम के पेड़ लटकी हुई मिली। लड़की की शादी 3 साल पहले राजस्थान के एक गांव में तय हुई थी। लड़की के माता-पिता का कहना है कि बेटी के ससुराल वाले बहू को ले जाने के लिए न केवल दबाव डाल रहे थे, बल्कि धमकी भी दे रहे थे। इससे डरकर लड़की ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद कालीपीठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और शव को कब्जे लिया। पुलिस ने राजगढ़ जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
राजगढ़
नातरा कुप्रथा से फिर गई एक किशोरी की जान
- 22 May 2023