इंदौर। 2 नंबर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा में दो नेताओं ने पोस्टर और मंच के माध्यम से अपने-अपने नेताओं को साधा है। इसमें एक तरफ कांग्रेस से भाजपा में आए मोहन सेंगर और दूसरी तरफ हैं विधायक रमेश मेंदोला। मोहन सेंगर ने अपने पोस्टर्स में मंत्री तुलसीराम सिलावट और ज्योतिरादित्य सिंधिया, तो विधायक मेंदोला ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय व ज्योतिरादित्य सिंधिया को साथ रखा है। रातभर में दोनों तरफ से करीब 100 से ज्यादा मंच सड़कों पर लगाए गए हैं।
कभी एक-दूसरे के विरोधी रहे सेंगर और मेंदोला बीजेपी में साथ होने के बाद भी पोस्टर और मंच पर बंटे हुए नजर आए। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुरुवार सुबह इंदौर आकर जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की। दो नंबर विधानसभा में यह यात्रा राजकुमार ब्रिज के पास कालका माता मंदिर से शुरू हुई। यहां भाजपा दो भागों में बंटी नजर आई। एक तरफ तुलसी सिलावट के सबसे खास माने जाने वाले मोहन सेंगर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ होर्डिंग्स, पोस्टर लगाकर करीब 150 मंचों की पट्टी बनाई है। वहीं, दूसरी तरफ विधायक रमेश मेंदोला ने अपने साथ सीएम शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया और स्थानीय नेताओं को होर्डिंग्स, बैनर में शामिल किया है। यहां मंचों की संख्या करीब 200 के करीब है।
इंदौर
नेताओं ने अपने-अपने नेता साधे, सेंगर ने सिंधिया-सिलावट तो मेंदोला ने शिवराज-सिंधिया को साथ रखा
- 20 Aug 2021