संवाद परिसंवाद के तहत आज नगर निगम इंदौर में नेता प्रतिपक्ष श्री चिंटू चौकसे जी से संवाद हुआ उसके प्रमुख अंश इस प्रकार है।
DGR @ एल.एन.उग्र (PRO )
क्या कारण रहा कि जनता ने आपको जिताया ?
मेरा ऐसा मानना है कि मैं लगातार 12 वर्षों से भी अधिक समय से जनता की सेवा करता रहा हूं, पार्षद के रूप में मैं लगातार अपनी सेवाएं दे रहा हूं, तो मेरा ऐसा मानना है कि हमने जो लगातार जनता की सेवा की है उसका ही प्रतिफल है कि जनता ने मुझे एक बार फिर जिताया ,और सेवा का मौका भी है। इस सेवा को मैं निश्चित रूप से अच्छे से करने की कोशिश करूंगा।
नगर पालिक निगम इंदौर में प्रतिपक्ष के नेता चुने जाने के पीछे क्या रणनीति रही ?
जहां तक विपक्ष का नेता चुने जाने का सवाल है, यह तो हमारे संगठन के निर्णय करता श्री कमलनाथ जी से पूछना चाहिए ? फिर भी मेरी यह मान्यता है कि निर्णय करने के पहले हमारे वरिष्ठ नेताओं को लगा होगा, कि चिंटू चौकसे संगठन की एक मजबूत आवाज है। नगर निगम में जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठा पाऊंगा सही निर्णय ले पाऊंगा। इसलिए यह अवसर मुझे दिया गया और मैं प्रयास करूंगा कि इस जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभा पाऊं और अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूं।
जनता की कसौटी पर आप कितना खरा उतरेंगे ?
जनता की कसौटी पर खरा उतरने का एक अच्छा अवसर है और शत-प्रतिशत काम करेंगे और शत-प्रतिशत जनता की जो अपेक्षा है उस कसौटी पर खरा उतरेंगे ऐसा हमारा मानना है।
कहा जाता है राजनीति 0 इन्वेस्टमेंट और 100% लाभ का मंच है ?
देखिए यह सवाल आपने अच्छा पूछा है लेकिन जो लोग यह कह रहे हैं उनके बारे में मुझे कुछ कहना नहीं है ? मैं अपनी राजनीति करता हूं जो लोग यह कह रहे हैं वह गलत है। मेरा ऐसा मानना है कि यह सो प्रतिशत इन्वेस्टमेंट का मुद्दा हैउसके बदले में जो मिलता है वह अद्भुत है और वह प्रतिष्ठा दुआएं मान और सम्मान मिलता है। मिलता है मैं यह भी कहूंगा कि अगर किसी ने राजनीति को धन कमाने का या व्यवसाय का माध्यम समझा है वह गलत है। मैं तो यही कहूंगा कि अगर ईश्वर ने आपको सक्षम बनाया है संसाधन आपके पास है ,तो आप जन सेवा के आगे आइए क्योंकि बिना संसाधन के कुछ भी संभव नहीं होता है । क्योंकि अगर आप सोच रहे हैं कि राजनीति को आप व्यवसाय और धंधा बना लेंगे तो आप गलत सोच रहे हैं। कुछ नहीं होगा ना ऐसा कुछ हुआ है ना ऐसा कुछ होगा।
आपके क्षेत्र में विकास की क्या योजना है ?
आम जनता की जो मूलभूत समस्या है पानी ड्रेनेज लाइट गार्डन सड़के इन सब को लेकर हम बड़े पैमाने पर कार्य कर रहे हैं। और जो बचे हुए कार्य हैं उनको भी हम बहुत जल्दी गति दे रहे हैं
क्या वर्तमान दौर में अफसरशाही हावी है ?
जी हां शत प्रतिशत वर्तमान दौर में अभी सरकार निरंकुश है, किसी तरह का कोई अंकुश ही नहीं है, दो ढाई साल से जो परिषद नहीं थी ,अफसर समझ ही नहीं रहे हैं कि राजनीति में काम करने वाले लोग क्या हैं, तंत्र की व्यवस्था क्या है, और किस तरह से व्यवस्था चलती है, तो थोड़ा समय लगेगा जिन लोगों की सरकार है सत्ताधारी जो लोग हैं, उन्हें ढंग से समझाना पड़ेगा यही मेरा कहना है।
भ्रष्टाचार पर आपकी टिप्पणी क्या होगी ?
भ्रष्टाचार तो देश की रग रग में समा चुका है, यह भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार बन चुका है। शत-प्रतिशत भ्रष्टाचार है बॉटम से लेकर टॉप तक और टॉप से लेकर बाटम तक। वर्तमान मे पूरा देश पूरी भाजपा की सरकार सारे के सारे एकदम से भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुके हैं। भ्रष्टाचार के अलावा कुछ भी देश में हो ही नहीं रहा है।
संवैधानिक स्थिति में न्यायपालिका पर आप कितना विश्वास करते हैं ?
वर्तमान जो दोर है उसमें मेरा मानना है कि न्यायपालिका की स्थिति भी ठीक नहीं है। वर्तमान दौर न्यायपालिका के मान से ठीक नहीं लगता है।
आपके राजनीतिक दल में गुटबाजी पर कुछ कहेंगे ?
स्पष्ट बात है यह कहना गलत है कि राजनीति का कोई गुटबाजी नहीं है। चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल हो गुटबाजी अपनी जगह है। मतभेद हो सकते हैं लेकिन हमारे यहां किसी का मन भेद नहीं है। और एक ही चीज को एक को पाने के लिए 10 लोग संघर्ष करेंगे तो तो होता ही है थोड़ा बहुत मनमुटाव तो होता ही है फिर भी सब लोग संगठित हैं। और जन सेवा करने के लिए संकल्पित हैं दृढ़ संकल्पित है।
आपके दल के महापौर प्रत्याशी के हारने के पीछे क्या कारण मानते हैं ?
मेरा ऐसा मानना है कि शायद हम अपनी बात जनता तक ठीक से पहुंचा नहीं पाए, उचित माध्यम से जनता तक पहुंच नहीं पाए ,क्योंकि संजय शुक्ला जी अपने विधानसभा क्षेत्र में बहुत अच्छे से कार्य कर रहे हैं और इतना अच्छा व्यक्ति इंदौर शहर में महापौर बनेगा तो निश्चित रूप से इंदौर शहर में विकास की एक नई कहानी लिखी जाती ! तो मैं यह मानता हूं कि सही ढंग से जनता तक हमारी बात नहीं पहुंच पाई ,इसी कारण हमारा महापौर प्रत्याशी पराजित हुआ है।
आपके राजनीति के लंबे जीवन काल में विशेष उपलब्धि के बारे में बताइए ?
जरूर देखिए मैं राजनीति कर रहा हूं उसमें कुछ समय को छोड़कर तो हम हमेशा से विपक्ष में ही कार्य कर रहे हैं। सब विपक्ष में है। उपलब्धि के बारे में मैं यही कहूंगा कि यह है कि जनता का खूब प्रेम स्नेह और प्यार मिला, आशीर्वाद मिल रहा है ,परिवार के सदस्य के रूप में मुझे अपने क्षेत्र में जगह मिल रही है, यश प्रतिष्ठा मिल रही है,यही सबसे बड़ी उपलब्धि है।
इस शहर में आप का भी कोई राजनीतिक गुट है क्या ?
नहीं इस शहर में मेरा एक ही गुट है और वह है कांग्रेस संगठन।