लंदन। नीदरलैंड के विंगर आर्यन रोबेन ने दूसरी बार फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने गुरूवार को इसकी जानकारी दी। वर्ष 2019 में बायर्न म्यूनिख छोड़ने के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था लेकिन फिर 2020 में उन्होंने अपने शुरूआती दिनों के क्लब ग्रोनिंगेन के लिए वापसी की और एक से ज्यादा सत्र में उसके लिए खेले। रोबेन ने पीएसवी ऐंधोवेन में अपने पहले सत्र में अर्डिविसी खिताब जीता इसके बाद दो प्रीमियर लीग खिताब, दो लीग कप और चेल्सी के साथ एफए कप हासिल किया। रियाल मैड्रिड के साथ उन्होंने ला लिगा ट्राफी जीती। रोबेन ने सबसे ज्यादा सफलतायें बायर्न म्यूनिख के साथ हासिल कीं, जिसमें उन्होंने आठ बुंदेसलीगा खिताब, पांच जर्मन कप और चैम्पियंस लीग ट्राफी जीतीं। क्लब के साथ इन सफलताओं के अलावा रोबेन ने नीदरलैंड के लिये 96 मैच खेले और 2010 विश्व कप के फाइनल में पहुंचे।
खेल
नीदरलैंड के विंगर आर्यन रोबेन ने दूसरी बार लिया संन्यास

- 16 Jul 2021