Highlights

इंदौर

नंदलाई घाटी पर घूमते दिखा बाघ:राहगीरों ने मोबाइल में किया कैद, 15 दिन बाद फिर नजर आया मूवमेंट

  • 07 Jun 2023

इंदौर। महू मानपुर रोड़ पर आने वाले नंदलाई घाटी पर एक बार फिर बाघ को घूमते हुए देखा गया। तभी यहां से निकल रहे राहगीरों ने बाघ को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। करीब 15 दिन बाद महू में एक बार फिर बाघ का मूवमेंट नजर आया।
पिछले दिनों बाघ ने ग्राम मलेंडी में 2 गायों का अलग-अलग दिन शिकार किया था। शिकार के बाद वन विभाग ने मौके पर कैमरे लगाए थे, जिसमें बाघ कैद हुआ था और गाय के आसपास घूमते हुए नजर आया था। उसके बाद अब मंगलवार सुबह एक बार फिर बाघ का मूवमेंट दिखाई दिया, जिसमें बाघ मानपुर रेंज के जंगल में घूम रहा है। बाघ का एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाघ रोड क्रॉस करते हुए दिखाई दे रहा है। यह विडियो लग्नचा भेरू से केलोद रोड का है।
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में कैमरा लगाए हैं। जंगल के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए हैं।