कोलकाता . पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम सीट का महासंग्राम अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है, क्योंकि माना जा रहा है कि यहां से भाजपा ममता बनर्जी के कभी खास रहे शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतार सकती है। नंदीग्राम में एक ऐसे घर की तलाश की जा रही है, जहां पर रह कर ममता बनर्जी अपनी और पार्टी की जीत की पटकथा लिखने की कोशिश करेंगी। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम में एक घर की तलाश कर रही है, जहां से पार्टी सुप्रीमो आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं।
पूर्वी मिदनापुर के एक टीएमसी नेता शेख सुफियान ने कहा कि हमारी पार्टी के नेताओं ने नंदीग्राम में कई घरों की जांच की है, जहां ममता बनर्जी अगले एक महीने तक रहेंगी और चुनाव लड़ेंगी। हमने पहले ही कुछ मकान किराए पर ले लिए हैं, जहां कोलकाता से आने वाले टीएमसी नेता रह सकते हैं। गौरतलब है कि ममता बनर्जी पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि वह नंदीग्राम से भी चुनाव लड़ेंगी, जहां से माना जा रहा है कि भाजपा शुभेंदु अधिकारी को उतार सकती है।
credit- हिन्दुस्तान टाइम्स
देश / विदेश
नंदीग्राम में ममता के लिए ढूंढा जा रहा घर
- 05 Mar 2021