Highlights

इंदौर

नो पार्किंग में खड़ी बसों के चालान बनाए, पटाखे की आवाज करने वाली बुलेट जब्त

  • 01 Feb 2022

इंदौर। पटाखे की आवाज पैदा करने वाले सायलेंसर की शिकायत के बाद कैफे में काम करने वाले एक कर्मचारी की बुलेट जब्त की गई। इसी तरह ट्रैफिक पुलिस टीम ने राजकुमार ब्रिज के नीचे नो पार्किंग में खड़ी पांच बसों के चालान बनाए और उन्हें वहां से हटवाया भी गया।
पुलिस उपायुक्त, यातायात  महेश चन्द जैन को एक जि मेदार नागरिक ने शिकायत करते हुए बताया कि पलसीकर कालोनी, माणिक बाग रोड पर एक कैफे है, वहां बिना न बर प्लेट की एक रेड बुलेट है,  उक्त वाहन चालक द्वारा आये दिन पटाखे की कर्कश/तेज ध्वनि निकाली जाती है , जिससे आम जनमानस को काफी परेशानी होती है।
सूचना पर सूबेदार सौरभ सिंह कुशवाह, प्रदीप बघेल, गिरीश पांडे  द्वारा पलसीकर कालोनी में स्थित कैफे पर जाकर उक्त बुलेट वाहन को चेक किया गया, तो पाया कि वाहन कैफे में काम करने वाले व्यक्ति का है, वाहन पर नंबर प्लेट नहीं लगी है व साइलेंसर भी मॉडिफाई किया हुआ है, शिकायत की सत्यता को जानने के बाद यातायात प्रबंधन की टीम द्वारा उक्त वाहन को जप्त कर यातायात थाना परिसर खड़ा किया गया । ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि साइलेंसर को मॉडिफाई करवाकर पटाखे फोडऩा/कर्कश ध्वनि निकालना, ना केवल आम जनमानस के लिए कष्टदायक है, बल्कि अवैधानिक भी है।
  यदि कोई वाहन चालक साइलेंसर ब्लास्टिंग करता हुआ पाया जाता है, तो उस वाहन की जानकारी पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन को 7587632005 पर भेज सकते हैं। उस पर कार्रवाई होगी।
पांच बसों के चालान
सहायक पुलिस आयुक्त बसंत कुमार कौल व टीम ने यातायात प्रबंधन के दौरान देखा कि राजकुमार ब्रिज के नीचे सड़क पर बसें नो-पार्किंग में खड़ी हुई है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है, यातायात प्रबंधन पुलिस की क्यू आरटी टीम -2 के सूबेदार चंद्रेश मरावी द्वारा
यहां से 5 बसों के चालान भी बनाए और उन्हें वहां से हटवाया भी गया। टीम ने ज़ंजीरवाला चौराहा, राजकुमार ब्रिज, मालवा मील, इंडस्ट्री हाउस तक  यातायात प्रबंधन का कार्य किया गया व दोनों और सड़क पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को माइक से एनाउंस कर हटवाया गया ।