इंदौर। नेपाली संस्कृति परिषद ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कुछ असामाजिक तत्व नेपाली नागरिकों से प्रतिदिन 1 रुपए के हिसाब से वसूलीकर माओवादियों तक पहुंचने का आरोप लगाया है। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जांच कराने की बात कही है।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि इंदौर जिले में रोजगार के लिए आकर रहने वाले नेपाली नागरिकों पर कुछ असमाजिक तत्व और उनके छिपे संगठन दबाव बनाकर वसूली करते हैं। उनसे इंदौर में रहने के लिए 1 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से लिया जाता है। आरोप है कि इस पैसे का इस्तेमाल चीन समर्थित माओवादी संगठनों को मदद देने में किया जा रहा है।
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि नेपाली नागरिकों से 1 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से वसूली करना और इस रकम का नेपाल के चीन समर्थित माओवादी संगठनों के लिए भेजने की बात मामले को बेहद गंभीर बना देती है। बता दें, इंदौर जिले और उसके आसपास के इलाकों में लगभग 40 हजार नेपाली नागरिक रोजगार के लिए रह रहे हैं। अब वसूली और माओवादी कनेक्शन ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है।
इंदौर
नेपाली नागरिकों से एक रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वसूली, सौंपा ज्ञापन, कलेक्टर ने जांच कराने की बात कही
- 13 Aug 2021