नेपाल-आयरलैंड के बीच ओमान में खेले गए एक टी20I मैच में नेपाली विकेटकीपर आसिफ शेख ने आयरिश बल्लेबाज़ ऐंडी मैकब्राइन के गेंदबाज़ से टकराने के बाद गिरने के चलते क्रीज़ से बहुत दूर रहने के बावजूद उन्हें रन-आउट नहीं किया। इस घटना के वायरल हुए वीडियो को शेयर कर एमसीसी ने लिखा, "आसिफ शेख ने शानदार स्पिरिट ऑफ क्रिकेट दिखाई।"
खेल
नेपाली विकेटकीपर ने 'खेल भावना' दिखाते हुए बल्लेबाज़ को नहीं किया रन-आउट

- 17 Feb 2022