Highlights

इंदौर

नेपाल से इंदौर ला रहा था चरस, 30 लाख का नशा बरामद

  • 09 Jul 2024

इंदौर। खंडवा पुलिस ने नशे की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। जिस तस्कर को पकड़ा है, उसके कब्जे से 6 किलो चरस बरामद हुई है। चरस का बाजार मूल्य 30 लाख रूपए आंका गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिहार का रहने वाला है। जो कि नेपाल से चरस लाकर खंडवा रेलवे स्टेशन उतरा और सप्लाई देने इंदौर जा रहा था। वह शहर के जिला अस्पताल के पास घूम रहा था, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया।
सीएसपी अरविंदसिंह तोमर के मुताबिक, आरोपी तस्कर के खिलाफ थाना मोघट रोड पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस रिमांड पर लिया है। तस्कर की पहचान मुमताज आजम पिता अब्दुल सलाम (30) निवासी ग्राम फेनहरी जिला मोतीहारी, बिहार राज्य के रूप में हुई है।
एसआई रमेश मोरे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल खंडवा के पास एक व्यक्ति नीले रंग की शर्ट व जीन्स पेंट पहने हुए है। उसके पास काले रंग का बैग का है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ चरस रखा हुआ है। वह बिक्री के लिए इंदौर की ओर जाने वाला है। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और मौके पर जाकर दबिश दी। बताए गए हुलिया के अनुसार एक युवक दिखाई दिया। जिसे पुलिस जवानों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा।