पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को पकड़ा
इंदौर। परदेशीपुरा में 10 दिन पहले नाबालिग को धमका कर उसका अपहरण करने का मामला सामने आया था। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही थी। आरोपी की लोकेशन गुजरात के सूरत में मिली। यहां से नाबालिग लड़की को बरामद करने के लिए टीम में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ टीम पहुंची और किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्त में ले लिया।
परदेशीपुरा टीआई पंकज द्विवेदी के मुताबिक आरोपी रितिक 26 मई की दोपहर इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ मारपीट कर उसे अपने साथ बाइक पर जबरदस्ती ले गया था। लड़की के परिवार ने मामले में केस दर्ज कराया। पुलिस के पास घटना का एक वीडियो भी आया। जिसके बाद आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई। परदेशीपुरा पुलिस लगातार रितिक और नाबालिग लड़की की जानकारी निकालने में जुटी थी। पुलिस की टेक्निकल टीम को रितिक और नाबालिग की लोकेशन गुजरात के सूरत में होने की लीड मिली। इस दौरान मामले की विवेचना कर रही प्रधान आरक्षक रेखा कनासिया को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बेटी को फीवर है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए वीवीआईपी ड्यूटी के बाद रेखा ने बेटी को घर से साथ लिया और साथी पुलिसकर्मी भोला और रोशन यादव के साथ सूरत जाकर आरोपी रितिक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं लड़की को भी लेकर इंदौर आया गया।
बुखार में थी बेटी तो साथ ले गई
महिला एसआई के छुट्टी पर होने से केस की विवेचना कर रही महिला प्रधान आरक्षक आरोपी को पकडऩे और नाबालिग की बरामदगी के लिए बुखार में तप रही 6 साल की बेटी को साथ लेकर टीम के साथ सूरत पहुंच गई। टीम ने सूरत से नाबालिग को बरामद कर आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। प्रधान आरक्षक रेखा कनासिया मूल रूप से खंडवा की रहने वाली हैं। वे पति और बेटी के साथ डीआरपी लाइन स्थित क्वार्टर में रहती हैं। पति भवन निर्माण ठेकेदार हैं, ऐसे में वे शहर से बाहर थे। परिवार के अन्य लोग खंडवा में रहते हैं। ऐसे में सूरत जाने का आदेश आने पर रेखा को बेटी को भी साथ ले जाना पड़ा।
इंदौर
नाबालिग का अपहरण कर सूरत ले गया
- 06 Jun 2023