भोपाल। कमला नगर पुलिस ने एक स्कूली छात्रा की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट और मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपित से छात्रा की दोस्ती इंटरनेट मीडिया के जरिए हुई थी। किशोरी को आरोपित अपने दोस्त के कमरे पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसके अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
कमला नगर थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी कक्षा 11वीं में पढ़ती है। करीब चार साल पहले इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती रातीबड़ निवासी आदित्य नामक युवक से हुई थी। जुलाई 2019 में आदित्य छात्रा को काम के बहाने अपने दोस्त के घर लेकर पहुंचा और अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे, जिसे वह वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़िता का शोषण करने लगा। कुछ समय पहले छात्रा ने उससे मिलने से इंकार किया तो उसने छात्रा के साथ मारपीट कर दी। उसके बाद किशोरी ने उससे बातचीत बंद कर दी। दो दिन पहले आरोपित आदित्य ने किशोरी के परिजनों को फोन कर दिया। परिजनों ने जब छात्रा से इस बारे में पूछताछ की तो उसने आदित्य की करतूत के बारे में बताया। इसके बाद छात्रा ने स्वजन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
भोपाल
नाबालिग छात्रा से दोस्त ने किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
- 13 Apr 2023