इंदौर। शिप्रा इलाके में बुधवार शाम 17 साल के बेटे ने अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि बेटा नशे का आदी है। पिता आए दिन उसे रोकता था। रात में वह नशे में घर आया तो पिता ने उस पर हाथ उठा दिया। इस बात से गुस्सा होकर उसने यह कदम उठा लिया।
शिप्रा पुलिस के मुताबिक घटना गोविंदपुरा इलाके की है। यहां रहने वाले 55 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके 17 साल के बेटे ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि लक्ष्मण का बेटा बुधवार को बहुत नशे में था। वह और शराब पीने की जिद कर रहा था। इस पर पिता ने उसे रोका। नशे में बेटा घर में घुसा और चाकू निकालकर पिता पर दो वार कर दिए। हादसे में पिता घर में ही गिर पड़े। उन्हें बाद में नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में नाबालिग बेटे पर हत्या का केस दर्ज किया है।
इंदौर
नाबालिग नशेड़ी बेटे ने पिता को मार डाला
- 24 Aug 2023