इंदौर। भट्टे मालिक की नजर बचाकर नाबालिग ईंट से भरा ट्रक चलाने की नीयत से ले गया। ट्रक की गति अधिक होने से उसने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। बमुश्किल राहगीरों ने ट्रक को रोका और नाबालिग को हीरा नगर पुलिस को सौंपा। घटना शनिवार 23 नवंबर की है। पुलिस के अनुसार, एमआर 10 के आगे ग्राम भानगढ़ में ईंट के भट्टे हैं। यहां बाहरी जिलों के गरीब तबके के महिला पुरुष काम करते हैं। इन मजदूरों के साथ कई नाबालिग बच्चे भी रहते हैं। भानगढ़ में रहने वाले मजदूर का नाबालिग बेटा एमआर-10 चौराहे पर ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीबी-6309 को चलाकर ले आया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाबालिग जिस भट्टे के जिस ट्रक को दौड़ा रहा था, उसकी स्पीड बहुत तेज थी। उसने सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 09 सीएस 0610 को जोरदार टक्कर भी मारी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। यह कार किसी एमजी रोड निवासी भरत भारद्वाज की बताई जा रही है। नाबालिग बच्चे से पुलिस पूछताछ कर रही है।
इंदौर
नाबालिग ने दौड़ाया ईंट से भरा ट्रक,कार को मारी टक्कर, गिरफ्तार किया
- 26 Nov 2024