इंदौर। तीन नाबालिगों ने व्यक्ति को रोक लिया और बहाने से उससे मोबाइल लेने के बाद हमला कर दिया, जब वह घायल हुआ तो उसका मोबाइल छिनकर तीनों बाइक से भाग निकले। बाद में पुलिस ने तीनों को गिरफ्त में ले लिया।
बाणगंगा पुलिस के अनुसार फरियादी खूब सिंह पिता संतोष सिंह लोधी 24 साल निवासी कुशवाहा नगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रात्रि 10 पैदल पैदल ड्यूटी पर जा रहा था तभी अवंतिका नगर में एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के और एक लड़की आए और लड़की ने मुझे रोका और कहा कि मेरे मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो गया है। अंकल आपका मोबाइल दो मुझे मम्मी से बात करनी है मैंने मोबाइल दे दिया इसके बाद तीनों बाइक पर जाने लगे, मैंने मोबाइल मांगा तो दो लड़कों ने मेरे हाथ और गर्दन और पीठ पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे मैं घायल हो गया। इस दौरान लड़की ने चाकू निकाल लिया और धमकाने लगी। बचने के लिए शोर मचाया तो तीनों बाइक से भाग निकले। वारदात के घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने तीनों का पीछा किया। वहीं पुलिस भी सूचना मिलते ही पहुंच गई और तीनों को पकड़ लिया। उन्हें थाने लाकर लूट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं तीनों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू और ब्लेड भी पुलिस ने बरामद कर ली।
इसी प्रकार फरियादी महेंद्र पिता प्रकाश चंद्र सोनी निवासी उषा नगर एक्सटेंशन को रात के गोपुर चौराहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका और चाकू दिखाकर मोबाइल फोन एवं नकदी 1974 रुपए छीन कर फरार हो गए । पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
इंदौर
नाबालिगों ने हमला कर लूटा मोबाइल
- 12 May 2023