Highlights

इंदौर

नाबालिग पर हमला, बचाने आया दोस्त भी घायल

  • 15 May 2024

इंदौर। परदेशीपुरा इलाके में नशे में धुत तीन आरोपियों ने एक किशोर पर गाड़ी चोरी का आरोप लगाया और धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। उसे बचाने के दौरान हमले में उसका दोस्त भी घायल हो गया। पुलिस ने एक घायल की रिपोर्ट पर आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक घायलों के नाम अनुज उर्फ छोटू पिता सत्यनारायण चौहान (17) निवासी सर्वहारा नगर और राद्ये उर्फ गौरव (16) है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी आकाश, हिमांशु और देवेन्द्र पर केस दर्ज किया है। घटना सर्वहारा नगर में कल रात को हुई। फरियादी ने पुलिस को बताया कि मुझे दोस्त के घर के पास आरोपी नशे की हालत में मिले। एक ने कहा कि तूने मेरी गाड़ी चोरी की है।
 मैंने कहा कि तुम्हारी गाड़ी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं। तुम झूठा इल्जाम क्यों लगा रहे हो। इस पर आरोपियों ने गालियां दी और नुकीले हथियार से मुझ पर वार कर दिए। मुझे कान, सिर और पैर में चोट लगकर खून निकलने लगा। मैंने बचने के लिए अपने दोस्त राद्ये को आवाज लगाई तो दोस्त व उसकी मां बचाने आए। इस पर आरोपियों ने मेरे दोस्त पर भी वार कर घायल कर दिया और भाग गए।