Highlights

DGR विशेष

नाबालिग रुद्राक्ष जोशी पर फिर केस दर्ज,भिन्न भिन्न धाराओ पर पुलिस ने दर्ज किया केस, दो माह पहले साथ भागी छात्रा कोपल जोशी और परिजनों ने करवाया केस दर्ज

  • 07 Sep 2021

इंदौर। मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है जहाँ एक ऐसी नाबालिग छात्रा ने केस दर्ज करवाया है, जो खुद दो माह पहले अपने परिवार को बिना बताये अपने नाबलिग दोस्त के साथ चली गईं थी और दिल्ली चंडीगढ़ मार्ग पर एक ढाबे में पकड़ाई थी।
सूत्रों के मुताबिक रुद्राक्ष जोशी तड़के सुबह करीब चार बजे अपनी बाइक से कोपल के घर कलिन्दी कुन्ज पहुचा,जहाँ गेट पर ही कोपल जोशी का इन्तजार करने लगा।कोपल के आने पर गार्ड को शंका हुई तो गार्ड ने रुद्राक्ष से इतनी सुबह आने का कारण जानने के लिए उसका मास्क उतारने को कहा।रुद्राक्ष के मास्क उतारते ही उसे याद आया दो माह पहले कोपल इसी लडके के साथ गई थी,इस तरह गार्ड द्वारा रुद्राक्ष की पहचान  कर ली गयी  तब गार्ड ने अपने साथियों को बुलाकर उनके सहयोग से रुद्राक्ष को कोपल के परिजनों के हवाले कर दिया।
कोपल के परिजनों द्वारा नाबालिग रुद्राक्ष की पिटाई भी की गयी,फिर उसे एमआईजी पुलिस के हवाले कर रिपोर्ट दर्ज करवाई।ज्ञात है कि बारह जुलाई दो हजार इक्कीस को भी नाबालिक कोपल जोशी अपने परिवार वालोँ को बताये बिना नाबालिक रुद्राक्ष जोशी के साथ आटो पर बैठकर चली गयी थी दोनो ही कुछ दिनो तक लापता रहे,फिर पुलिस की मदद से दोनो को दिल्ली चंडीगढ़ मार्ग के एक ढाबे से पकडा था फिर इन्दौर लाया गया था जहाँ  एमआईजी थाने में  कोपल के परिजनो द्वारा नाबालिक रुद्राक्ष पर अपहरण का केस दर्ज हुआ था।दोनो ही नाबालिक अच्छे स्कूलों के छात्र  छात्रा है,कोपल जोशी सत्य साई विध्या विहार की छात्रा है वही रुद्राक्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र है।
पुलिस कर रही पक्षपात
जबकी दोनो ही नाबालिक है और दो माह पहले भी कोपल जोशी स्वयं  ऑटो रिक्शा में बैठ कर जाते दिखाई दी है,और इस बार भी स्वयं अपनी मर्जी से गेट तक आई पकड़ें जाने पर वापिस घर चले गई तो सिर्फ रुद्राक्ष पर ही केस दर्ज किया जाना उचित है,क्या पुलिस को पहले मामले की जांच और दोनो पक्ष से पूछताछ नही करना चाहिए?
क्या नाबालिक कोपल जोशी कही गलत नही?
मामले में  साफ तौर पर पता चल रहा कोपल जोशी दो माह पहले भी और वर्तमान घटना में  भी बिना किसी दवाब के आते दिखी है।और सवाल यह उठता है की कोपल वापिस आने के बाद भी रुद्राक्ष के सम्पर्क में थी दोनो में लगातार बातचीत जारी थी तब ही वह सुबह चार बजे रुद्राक्ष से मिलने आई,उसने परिजनो को पहले ही क्यू नही बताया रुद्राक्ष से मिलने क्यू जा रही क्यू उससे बातचीत करती रही।ये सब बाते सवाल खड़े करती है।