Highlights

देश / विदेश

नाबालिग लड़की प्रेमी पर भरोसा कर पहुंची रेलवे स्टेशन, पैसे-गहने नहीं होने पर प्रेमी ने फोन कर लिया ऑफ

  • 03 Mar 2022

धौलपुर. छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक नाबालिग युवती प्यार में पागल होकर प्रेमी के साथ घर बसाने राजस्थान के धौलपुर पहुंच गई लेकिन उसे अपने ठगे जाने का एहसास तब हुआ जब कथित प्रेमी ने फोन ही ऑफ कर लिया.  
धौलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरी नाबालिग लड़की जिस प्रेमी पर भरोसा कर घर छोड़कर भाग आई थी उसी प्रेमी ने पैसे और जेवर साथ नहीं लाने पर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया. दरअसल ग्यारहवीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की प्रेमी से मिलने के लिए धौलपुर को आगरा समझ कर उतर गई और रेलवे स्टेशन पर ही प्रेमी का इंतजार करने लगी. 
काफी इंतजार के बाद भी जब प्रेमी का फोन ऑन नहीं हुआ तो नाबालिग को अपनी गलती पर पछतावा होने लगा और वो रेलवे स्टेशन पर ही रोने लगी. रेलवे स्टेशन पर नाबालिग लड़की को रोते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने देखा तो उसे समझाया.
बाल कल्याण समिति ने लड़की की काउंसलिंग कर लड़की से जानकारी ली और उसके परिजनों से फोन के जरिए संपर्क किया. इसके बाद समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बालिका को सखी वन स्टाप सेंटर में पहुंचा दिया जहां उसके परिजनों को भी बुलाया गया है.
साभार आज तक