Highlights

इंदौर

नाबालिग लापता, पुलिस तलाश में जुटी

  • 20 Dec 2023

इंदौर। समीपस्थ औद्योगिक नगरी पीथमपुर के मरीमाता टेकरी पर रहने वाले मजदूर परिवार की 15 वर्षीय नाबालिग के पिता ने सोमवार सुबह उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी वर्मा ने बताया की मरीमता टेकरी अकोलिया निवासी माता-पिता बताया कि रविवार सुबह जब वो लोग मजदूरी करने गए थे। तब कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला कर कही ले गया। उन्होंने अपने रिश्तेदार और आस-पास तलाश करने के बाद सोमवार सुबह थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने माता-पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी वर्मा ने बताया की नाबालिग की तलाश के लिए अलग-अलग टीम रवाना की है। जो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है। वहीं पीडि़त परिवार के संपर्क के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द नाबालिग का पता लग सके।
1111111111111111
ट्रक से गिरे ड्राइवर की मौत
इंदौर। समीप औद्योगिक नगरी पीथमपुर के बागदून थाना क्षेत्र की कंपनी के बाहर खड़े ट्रक में रस्सी तिरपाल करते समय ट्रक से गिरने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। सहायक उप निरीक्षक पदम सिंह ने बताया की कंपनी से मृतक शंकर सिंह पिता मान सिंह ने माल भरकर बाहर निकाला था, इसके बाद माल की सुरक्षा के लिए ट्रक पर रस्सी तिरपाल करते समय पदम सिंह का संतुलन बिगडऩे से करीब 20 फिट से नीचे गिर गया। ड्राइवर को घायल अवस्था में आस पास के ट्रक ड्राइवर उठा कर नजदीकी अस्पताल ले कर गए, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक पदम सिंह के रिश्तेदार व परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच पोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।