Highlights

इंदौर

नाबालिगों से करवाता था चोरी

  • 05 Aug 2023

दुकान से चुराए 17 मोबाइल सहित मास्टर माइंड और दो नाबालिग गिरफ्त में
इंदौर। अन्नपूर्णा इलाके में एक मोबाइल शाप से 17 मोबाइल चोरी होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। आरोपियों में दो नाबालिग हैं। इनसे मास्टर माइंड बदमाश चोरी की वारदातें करवाता था। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं।
किशन परवानी की किंग इलेक्ट्रॉनिक नाम से मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। यहां से रियलमी के 9 मोबाइल और  एमआई कंपनी के 8 मोबाइल ,नकदी एवं अन्य सामान चोरी हुआ था। अन्नपूर्णा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी के साथ ही इलाके के करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो संदिग्धों के फुटेज मिले। ये फुटेज मुखबिरों को बताए तो पता चला कि मुख्य आरोपी लाबरिया भेरू इलाके में रहता है। इसके बाद पुलिस टीम ने माली मोहल्ला निवासी मनीष राठौर और उसके दो नाबालिग साथियों को पकड़ा। इनके पास से चोरी के मोबाइल और अन्य सामान भी जब्त हो गया है। आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जा रहा है।