इन्दौर। दो थाना क्षेत्र में नाबालिग और युवती के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ और धमकाने की वारदात कर दी। सदर बाजार इलाके में जेल से छुटे बदमाश ने नाबालिग छेड़छाड़ कर दी, वहीं विरोध करने पर मारपीट भी की है।
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम राजू पिता ग्यारसीलाल निवासी मराठी मोहल्ला हाल मुकाम शंकरबाग कॉलोनी है। उसके खिलाफ एक नाबालिग लडक़ी ने छेड़छाड़, मारपीट और पॉस्को एक्ट में केस दर्ज कराया है। पीडि़ता बताया कि आरोपी ने कल उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया था । उसने विरोध कर मां को बताया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी हाल ही में जेल से छूटा है। पूर्व में वह जिला बदर भी हो चुका है। उसके खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। वहीं परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में आरोपी शशांक कौशल ने क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को केस में राजीनामा करने के लिए धमकाते हुए घर में घुसकर छेड़छाड़ कर दी। पीडि़ता ने पहले भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। उसी प्रकरण में राजीनामे के लिए आरोपी लगातार धमकियां दे रहा था।
इंदौर
नाबालिग से छेड़छाड़ दूसरे ने घर में घुसकर धमकाया
- 07 Jul 2023