पटना। पटना के फुलवारीशरीफ में 16 साल की लड़की की लाश एक अपार्टमेंट के बाथरूम से मिली है। दरिंदों ने पहले उसका रेप किया फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। नग्न हालत में नाबालिग की लाश मिलने के बाद परिजन ही नहीं वारदात से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। घटना का जमकर विरोध किया। गुस्साए लोगों ने फुलवारी शरीफ-एम्स रोड पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और दोषियों पर कड़ी कार्रवई की मांग करने लगे। इस मामले में जब पुलिस संदिग्ध दो आरोपियों को पकड़ने गई तो इस दौरान पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
इधर, फुलवारी शरीफ डीएसपी सुनील कुमार एवं कई थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। इसके बाद लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गुस्साए लोगों का कहना है कि मृत लड़की को जब तक न्याय मिलेगा, तब तक सड़क से नहीं हटेंगे। वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। मंगलवार सुबह भी लोग आक्रोशित दिखे। वहीं पुलिस टीम लगातार कैंप कर रही है।
परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह लड़की अपार्टमेंट में सुबह 10 बजे काम करने गई थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं आई तो छोटी बहन को देखने भेजा जहां उसने देखा कि युवती बिना कपड़े के नग्न अवस्था में बाथरूम में पड़ी है। इसके बाद वह दौड़कर घर आई और घटना की जानकारी दी तो हमलोग दंग रह गए। इसके बाद हम सभी वह पहुंचे तो देखा कि लड़की की जमीन पर बिना कपड़े पड़ी थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए एम्स ले गए जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस फ्लैट में वह गई थी, उसमें चार लोग शराब के नशे में थे। आशंका है कि इन्ही चारों युवकों हैवानियत की है। गुस्साए लोगों ने आरोपी और उसकी बहन की जमकर पिटाई कर दी। वहीं परिजनों का कहना है कि युवती की शादी 22 दिसंबर को होने वाली थी। इस घटना के बाद परिजनों के बीच पहाड़ सा टूट पड़ा।
साभार अमर उजाला
पटना
नाबालिग से दरिंदगी के बाद हत्या, बाथरूम में मिली लाश
- 26 Nov 2024