इंदौर। समीपस्थ औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग नगर कालोनी की में नाबालिक लडक़ी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया की नाबालिक एवं उसकी मां ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नाबालिक की मां ने बताया कि उनके मकान ही रहने वाले युवक ने बीती रात बेटी से दुष्कर्म किया। लडक़ी शौच के लिए कमरे से बाहर निकली थी तभी युवक ने बेटी का मुंह दबाकर अपने कमरे में खीच लिया और दुष्कर्म किया। काफी देर तक बच्ची वापस न आई तो घर वालों के बाहर जाकर देखने पर युवक के कमरे से चिल्लाने की आवाज आ रही थी। दरवाजा खुलवाकर बच्ची को बाहर निकाला लेकिन आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमला करने वालों की सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कर रही तलाश
इंदौर। महू के न्यू गुराडिया में सोमवार रात को घर में घुसकर चोरी करने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने मकान मालिक अब्दुल हफीज पर हमला कर दिया था। इसके बाद गंभीर हालत भर्ती मकान मालिक अब्दुल हफीज का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है।
मामले में बुधवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें आरोपी घटना स्थल के आसपास घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। किशन गंज पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। किशन गंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं। घायल मकान मालिक के बयान के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इंदौर
नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार
- 01 Feb 2024