Highlights

इंदौर

नाबालिग से साथ हुआ था रेप

  • 31 Jul 2021

-मामला रेलवे ट्रेक पर मिली संदिग्ध लाश का
इंदौर। मांगलिया रेलवे ट्रेक पर तीन माह पहले मिली नाबालिग किशोरी के शव के मामले में खुलासा हुआ हैकि उसके साथ रेप हुआ था। पुलिस फिलहाल असमंजस में है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का।
गत 28 अप्रैल को मांगलिया इलाके में ट्रेक पर 16 वषी4य नाबालिग का शव मिला था। पुलिस ने शव पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था। कल पुलिस को मिली मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि किशोरी के साथ रेप हुआ था। किशोरी का परिवार मांगलिया इलाके में ईंट भट्टे पर काम करता है। अब पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास में है, ताकि पता चले कि दुष्कर्म करने वाले ने ही तो उसकी हत्या नहीं की थी।