Highlights

नीमच

नीमच में दिव्यांगजनों ने निकाली रैली

  • 15 Jul 2023

नीमच। दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के बैनर तले शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थानों से आए दिव्यांग जनों ने रैली निकालकर अपनी 12 सूत्री मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट में दिया।
ज्ञापन के माध्यम से मुख्य रूप से दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाए जाने और नीमच में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के लिए आवंटित जमीन पर जल्द भवन निर्माण करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का आवंटन भी हो चुका है, मगर 4 माह बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।
दिव्यांगों की मांग है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों का निराकरण किया जाए। वही दोनों महत्वपूर्ण मांगों का निराकरण जल्द नहीं किया जाता है तो आगामी 30 जुलाई के बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। वही इसके पूर्व रेड क्रॉस भवन से सभी दिव्यांगजन रैली के रूप में शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने नायब तहसीलदार कविता कडेला को मुख्यमंत्री के नाम अपनी 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया। 12 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है। इसमें मुख्य रूप से दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने और दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का भवन निर्माण कारी चंद्र प्रारंभ करने की मांग है 30 जुलाई तक मांगों का निराकरण नहीं होता है तो दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के बाहर धरना देंगे।