इंदौर। विगत दिनों हुई प्री-मानसून की रिमझिम बारिश के बाद अब झमाझम बारिश के लिए सभी की निगाहें आसमान पर टिकी हुई हैं। उमस में दिन कट रहे हैं और किसानों को मानसून के एक्टिव होने का इंतजार है। मानसून के इंतजार कराने के चलते किसान परेशान हैं, क्योंकि उनके खेत तैयार हैं और वे मानसून की आस में आसमां पर टक-टकी लगाए बैठे हैं।
इस इंतजार के बीच मंगलवार को निमाड़ के खंडवा सहित आसपास के जिलों में तापमान बढकर 39 डिग्री के आसपास पहुंच गया। बादल आते हैं, गरजकर चले जाते हैं। दो-चार प्रतिशत किसानों ने बोवनी कर दी। सोयाबीन ऊग भी आया। अब वे किसान घबरा रहे हैं कि एक-दो दिन में पानी नहीं आया तो, खेल खत्म हो जाएगा।
खासकर अधिकतर खेतों में किसान बोवनी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्हें इंतजार है तो सिर्फ झमाझम बारिश का, जिससे खेतों में मिट्टी की नमी पुन: लौट सके। बोवनी के लिए खेतों में पर्याप्त पानी पहुंचे। एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आसमान में बादलों की लुकाछिपी तो जारी है, लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बारिश अधिक होने की संभावना है जिसको लेकर किसानों ने खेतों को तैयार कर बोवनी के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 18 जून को मानसून आने वाला था, लेकिन यह तारीख भी सूखी बीत गई। किसान ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं।
खाद-बीज सब खरीदे
आसमान पर मंडराते काले बादलों की ओर नजर गढ़ाकर बैठे किसान अब अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। किसानों द्वारा खेतों में बोवनी की तैयारियां के साथ ही खाद-बीज की खरीदी भी लगभग कर ली गई, इसके साथ ही खेतों पर हल गेरकर उन्हें तैयार किया जाने का काम भी पूरा कर लिया है। जिले में बेहतर मानसून की आस लगाए हुए किसान के साथ व्यवसायी भी इंतजार में हैं, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार 22 जून के बाद ही अच्छे मानसून की उम्मीद की जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बारिश अच्छी होगी तो फसलों को फायदा होगा जिससे बाजार में भी मंदी का दौर खत्म होगा।
इंदौर
निमाड़ में मानसून करा इंतजार, खेत तैयार, मानसून की आस में आसमां पर टक-टकी लगाए बैठा किसान
- 19 Jun 2024