Highlights

इंदौर

नियम तोड़कर वाहन चलाने वालों पर कसा शिकंजा

  • 14 Jan 2022

इंदौर। ट्रैफिक पुलिस को अब आम जनता से भी बेकायदा वाहन चलाने वालों की शिकायतें मिल रही हैं। इन पर बेकायदा वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। तेज गति से मैजिक वाहन चलाने वालों की शिकायत मिलने के बाद जांच की गई तो एक चालक तो नशे में मिला। तेजाजीनगर रोड पर 6 मैजिक पर कार्रवाई की गई। 27 चालान वाली मैजिक जो चालक तेज चलाते हुए फरार हुआ था उसे भी ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके साथ ही बुधवार को जिन बसों के रेड लाइट उल्लंघन के चालान लंबित थे उन्हें जब्त किया गया तो उनके मालिक ने समन शुल्क अदा कर दिया उसके बाद उन्हें बस सौंप दी गई।
नशे में भी मिला मैजिक चालक
पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन,महेशचंद जैन को तेजाजी नगर रोड पर मैजिक वाहन चालको द्वारा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने की शिकायत मिलने पर उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त संतोष कुमार उपाध्याय को टीम सहित पहुंच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। उसके बाद थाना प्रभारी यातायात दिलीप सिंह परिहार, सूबेदार सुमित बिलोनिया, सूबेदार राजेंद्र सिंह चौहान व टीम ने तेजाजीनगर रोड पर चेकिंग शुुरु की,चेकिंग के दौरान एक टाटा मैजिक वाहन के चालक का ब्रीथ एनालाईजर से चेक करने पर चालक को शराब के नशे मे होना पाया गया। वाहन जप्त कर न्यायालय पेश किया जा रहा है । उक्त वाहन के पूर्व के भी 40 ई चालान भी लंबित पाए गए । इसके अलावा 6 अन्य मैजिक पर कार्रवाही की गई। इन वाहनों को भी जब्त किया गया।
27 चालान वाली मैजिक जब्त  
यातायात प्रबंधन के दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार द्वारा रीगल चौराहा से गुजरते वक्त शास्त्री ब्रिज के पास यातायात अवरोध करते हुए एक मैजिक को  देखा गया, उक्त वाहन पर कार्यवाही करने  के लिए  ड्यूटी पर तैनात सूबेदार सुरेन्द्र सिंह को वायरलेस के माध्यम से कहा गया। इसी दौरान मैजिक चालक वाहन ले कर भाग गया, जिसे न बर के आधार पर वाहन को थाने लाया गया। मैजिक के ई - चालान का ब्यौरा चैक करने पर पाया गया की मैजिक वाहन के 27  ई-चालान  लंबित है, मैजिक वाहन  को जब्त कर लिया गया।