कोलकाता। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को खेला गया। कोलकाता में हुए मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कीवियों को 73 रनों से शिकस्त दी। टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने लाजवाब परफॉर्मेंस करते हुए 3-0 से न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया। यह पहला मौका था जब भारत ने अपनी धरती पर न्यूजीलैंड का टी-20 सीरीज में वाइटवॉश किया। इस श्रृंखला के दौरान बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था। जिसके चलते टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया जिनमें वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल ने अपने टी-20 करियर का आगाज किया। इन सभी खिलाड़ियों ने टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सीरीज में न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है।
हेड कोच ने की टीम की तारीफ
मैच के बात हेड राहुल द्रविड़ ने टीम की तारीफ करते हुए कहा, यह बहुत अच्छी सीरीज थी, टीम का प्रत्येक खिलाड़ी सीरीज के दौरान बेहतर खेला, यह देखकर अच्छा लगा कि हमने शुरुआत अच्छी की, हम यथार्थवादी हैं, हमें अपने पैर जमीन पर रखना होगा और इस जीत को लेकर थोड़ा यथार्थवादी होना होगा। उन्होंने आगे कहा, न्यूजीलैंड के लिए टी-20 विश्व कप फाइनल खेलना और फिर तीन दिन बाद छह दिनों में तीन मैच खेलना आसान नहीं था। हमारे नजरिए से अच्छा है कि हमें इस सीरीज से सीखकर आगे बढ़ना होगा, अगले 10 महीनों में यह एक लंबी यात्रा है जिसमें उतार-चढ़ाव आएंगे। हमने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जिन्हें देखकर काफी अच्छा लगा, हमने कुछ ऐसे लड़कों को भी मौका दिया, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली, हमने कुछ खास प्रतिभा देखी है, हम जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे उसे निखारना होगा।
अलग मैच के लिए अलग खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, हमारे कुछ खिलाड़ियों के वापस आने से निश्चित रूप से टीम मजबूत होगी, लेकिन यह देखना वाकई काफी अच्छा है कि हमारे पास विकल्प हैं, हम अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुख्य कोच के मुताबिक, अगले विश्व कप तक एक लंबा सत्र होने जा रहा है, बहुत सारे मैच खेले जाने हैं, इसलिए हमें अपने कुछ खिलाड़ियों के साथ ऐसा करना होगा कि वे जितना क्रिकेट खेल सकते हैं उसके लिए यथार्थवादी बनें। राहुल द्रविड ने आगे कहा, इस स्तर पर टीम को अच्छा करते हुए देखना बेहतर लगता है।
साभार अमर उजाला