मुंबई। मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाकर वापसी की। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर मयंक ने नाबाद 120 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के चलते भारत के पहले दिन चार विकेट पर 221 रन बनाने में सफल रहा। लेकिन टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर निराश किया। पुजारा को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डोल ने बयान दिया है।
खाता भी नहीं खोल पाए पुजारा
शुभमन गिल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म मुंबई में भी जारी रहा। इस दौरान वह खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने बोल्ड आउट किया। इससे पहले पुजारा कानपुर टेस्ट में भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। पुजारा साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। इस साल उन्होंने 13 पारियों में 29.04 के औसत से रन बनाए हैं।
साइमन डोल बोले- पुजारा प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं
चेतेश्वर पुजार की खराब फ़ॉर्म को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डोल ने बयान दिया है। उनका मानना है कि प्लेइंग इलेवन में पुजारा की जगह खतरे में है। भारत का कोई भी सलामी बल्लेबाज उनकी नंबर तीन की जगह को ले सकता है। क्योंकि मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। रोहित शर्मा और केएल राहुल की वापसी के बाद पुजारा की जगह खतरे में हैं।
भारत के पास चार ओपनर
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए साइमन डोल ने कहा, पुजारा आक्रमण करना पसंद करते हैं, वह स्पिनरों के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं, मिड-ऑन या मिड-ऑफ की ओर सिंगल लेने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करते हैं, हम आत्मविश्वास की बात करते हैं, वह जानते हैं कि उसे रनों की जरूरत है, अब जबकि भारतीय टीम में चार सलामी बल्लेबाज हैं, हो सकता है कि वे तीसरे पर नजर गड़ाए हों, हो सकता है कि उनमें से एक सलामी बल्लेबाज नंबर तीन पर बल्लेबाजी करे और पुजारा बाहर रहें।
साभार अमर उजाला