लंदन। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। न्यूजीलैंड टीम के मैच से ठीक पहले अचानक दौरा रद्द करने के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी दौरा रद्द कर दिया है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड को दो टी-20 मैचों के लिए पाकिस्तान जाना था, लेकिन अब यह दौरा रद्द हो गया है।
ईसीबी ने दौरा रद्द करते हुए क्या कहा?
दौरा रद्द करते हुए ईसीबी ने कहा- खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति और सुरक्षा इंग्लैंड बोर्ड के लिए सर्वोपरि है। हमें पता है अभी वहां यात्रा करना सुरक्षित नहीं है। इससे टीम को आगे चलकर परेशानी हो सकती है। इससे मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ सकता है। पिछले एक साल से कोरोना की वजह से खिलाड़ी वैसे ही परेशान हैं। आगे विश्व कप भी होना है। इसके लिए खिलाड़ियों को फिट रखना हमारी प्राथमिकता है। ईसीबी ने कहा- हमें पता है कि इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाराज होगा, जो पिछले कुछ समय से अपने देश में क्रिकेट की वापसी के काफी मेहनत कर रहे हैं। हम इसके लिए माफी मांगते हैं। उम्मीद है हमारी दोस्ती जारी रहेगी। पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने एक ही सुरक्षा टीम से कॉन्ट्रैक्ट किया था। अब ईसीबी के फैसले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान में क्रिकेट का भविष्य अंधेरे में दिखाई दे रहा है।
खेल
न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी पाक दौरा रद्द किया, टी-20 विश्व कप से पहले होनी थी सीरीज

- 21 Sep 2021