इंदौर। जिले के सनावदिया में प्रशासन द्वारा निरस्त गई गिट्टी खदानों के ठेकदारों को खनिज विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। ठेकेदारों को खदानों से अपनी क्रशर मशीनें, मोटर पंप आदि सामान हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें भारत पटेल, उमेश पटेल और शगुन बाई शामिल हैं। ठेकेदारों ने अपना सामान हटाना शुरू भी कर दिया है।
जिला खनिज अधिकारी जुवानसिंह भिड़े ने बताया कि इन ठेकेदारों से कहा गया है कि वे खदानों से सामान हटाने का वीडियो भी भेजें। जो ठेकेदार अपना पूरा सामान हटाकर खदान से कब्जा नहीं छोडेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सनावदिया और उमरिया की पहाडिय़ों पर लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही हैं। खबर लगते ही अवैध खनन करने वाले तो पोकलेन और डंपर लेकर भाग गए, लेकिन यहां निरस्त खदानों पर मशीनें और अन्य सेटअप लगा पाया गया। अपर कलेक्टर ने ठेकेदारों को तलब कर सामान हटाने के निर्देश दिए थे। खनिज अधिकारी ने बताया कि बंद खदानों से ठेकेदारों द्वारा सामान हटाने की जानकारी मिली है, लेकिन खनिज निरीक्षक को भेजकर भौतिक सत्यापन कराया जाएगा कि पूरी तरह सामान हटाकर खदानों की जमीन से कब्जा हटाया या नहीं? यदि खदानों से कब्जा नहीं हटाया गया तो कब्जेदार ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर
निरस्त खदानों के ठेकेदारों को नोटिस, मशीन और सामान हटाना शुरू
- 07 Jul 2021