इंदौर / स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वार्षिक आनन्द मेले एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में निर्मल दृष्टि अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत इंदौर शहर से शुरू होकर प्रदेश के प्रत्येक जिले तक दिव्यांग अवयस्कों को निःशुल्क पावर चश्मे प्रदान किये जायेंगे।
अभियान के आयोजक आंसर इंडिया के संयोजक श्री अमित शर्मा ने बताया कि इस प्रयोजन में सामान्य बच्चो को मात्र 99 रुपये में पावर चश्मे प्राप्त हो पाएंगे।आयुष्मान हैल्थीफाई प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री डॉ.रंजीत मिश्राजी एवम समाज सेवी महेंद्र पालीवालजी ने अभियान में सहयोग करते हुए कहा कि देवास एवं बड़वानी में जल्द फैसिलिटेशन सेंटर खोलेंगे जिससे जन समुदाय को सुविधा प्राप्त हो सके।
इन फैसिलिटी सेंटर पर नागरिकों को अति रियायती दरों पर पैथोलॉजी एवं रेडियोलोजी की जांच एवं सलाह भी दी जाएगी। इस सेवा में प्रथम चरण में समर्पण इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक लैब अपनी सेवा प्रदाय करने हेतु साथ हैं। डॉ अमित तिवारी और डॉ दीक्षा तिवारी ने अभियान में सहयोग हेतु सौ बच्चो को चश्मे भेंट स्वरूप डोनेट किया।आनंद मेले में 70 स्टाल बनाये गए थे जो छोटे रोजगार करने वालो को उपलब्ध किये गए। लगभग एक हज़ार परिवारों ने एक साथ उत्सव को मनोरम बनाया। बच्चो की पेंटिंग प्रतियोगिता, स्टेज पर सोलो एवं ग्रुप नृत्य , गीत संगीत, पुरुस्कार वितरण, से वार्षिकोत्सव को सजाया गया।एस बी आई के आला कमान ने अभियान के प्रयासों को सराहा और शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इंदौर
निर्मल दृष्टि अभियान का शुभारंभ
- 29 Feb 2024