Highlights

राज्य

निर्माणाधीन बिल्डिंग में बैनर लगाकर रोका काम

  • 01 Sep 2021

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा शहर में लगभग 4 करोड़ की लागत से बनने वाली स्कूल बिल्डिंग 2019 में स्वीकृत हुई थी जो नवंबर 2020 बनकर कंपलीट होना था लेकिन यह मॉडल बिल्डिंग अपने हाल पर रो रही है । दरअसल जिले में बनने वाली इस मॉडल बिल्डिंग को काम 8 महीने पहले ही पूरा हो जाना था लेकिन विभागीय परेशानियों की वजह से अभी तक इस स्कूल बिल्डिंग का काम पूरा नहीं हो पाया है।
नरसिंहपुर रोड स्थित कैलाश नगर में बनने वाली स्कूल बिल्डिंग के निर्माण कार्य का एक साल बाद भी भुगतान नहीं होने की वजह से ठेकेदार ने इस निर्माणधीन बिल्डिंग में फ्लेक्स बैनर लगाया जिसमें लिखा है शासन द्वारा स्वीकृत मॉडल स्कूल की बिल्डिंग के एक साल से निर्माण कार्य का भुगतान नहीं होने की वजह से काम बंद कर दिया गया है। ठेकेदार का कहना है कि पिछले 1 साल से हुआ है भुगतान के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा है लेकिन ना तो उसे भुगतान करा जा रहा है और ना ही मटेरियल दिलवाने में कोई मदद की जा रही है। ऐसे में लीवर का पेमेंट भी निकालने के लिए उसे कर्ज लेना पड़ रहा है। ठेकेदार का कहना है कि वह है आप काम तब ही करेगाजब उसे पुराना भुगतान दिया जाएगा।