Highlights

इंदौर

नौलखा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ,व्यापारियों,आम जनता ने दिया प्रशासन का साथ

  • 24 Sep 2021

विधायक आकाश विजयवर्गीय,इन्दौर कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर कार्य की हुई शुरुआत
इन्दौर। स्वच्छ भारत स्वच्छ इंदौर के तहत इंदौर के नौलखा चौराहे पर सड़क चौड़ीकरण लेकर आम जनता और व्यापारियों ने प्रशासन का भरपुर सहयोग किया है।                              
चार बार स्वच्छता  में नंबर वन आने के बाद इंदौर के नौलखा से नेमावर रोड एम वाय से भंवर कुआं की ओर लेफ्ट टर्न को लेकर बाधक बन रही दुकानों को हटाने गुरुवार को नगर निगम के अमला चौराहे पर पहुंचा वैसे ही व्यापारियों द्वारा निगम को सहयोग देते हुए स्वयं ही सड़क चौड़ीकरण में बाधक बन रही दुकानों को हटाने का कार्य किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष शर्मा उर्फ मामा द्वारा बताया गया कि नौलखा से नेमावर रोड पर वाहनों की आवाजाही रहती है जिससे लंबे-लंबे जाम लग जाते हैं,ऐसे में कई बार इमरजेंसी वाहनों को भी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इंदौर के तीन नंबर के विधायक आकाश विजयवर्गीय और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसमें सभी व्यापारी बंधुओं द्वारा अपनी अपनी सहमति से सड़क चौड़ीकरण में बाधक दुकानों को  हटाना शुरू किया गया। वही नौलखा चौराहे पर बरसों पुराने शिव मंदिर और माता मंदिर लेफ्ट टर्न में बाधक बन रहे हैं,इसे भी जल्दी ही व्यापारी बंधुओं की सहमति से स्थानांतरित किया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष शर्मा द्वारा बताया गया कि नौलखा से नेमावर रोड की ओर बरसों पुरानी दुकाने को 15 फीट से लेकर 25 फीट तक पीछे किया गया है जिससे रोड चौड़ीकरण में किसी प्रकार की कोई बाधक उत्पन्न ना हो सके। जिसको लेकर सभी व्यापारी और निवासियों की सहमति से भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।