ट्रक के फर्जी कागज बना कर करते थे माल की चोरी
पीथमपुर। औधोगिक क्षेत्र पीथमपुर थाना सेक्टर के अंतर्गत पीथमपुर पुलिस ने ट्रक पर फर्जी नंबर लिखकर ओर फर्जी दस्तावेज दिखाकर बड़ी-बड़ी कंपनियों से धोखाधड़ी करने एक बदमाश गिरोह को पकड़ा है। बदमाशों द्वारा पीथमपुर सेक्टर 1 में स्थित शिवानी डिटर्जेंट साबुन, पाउडर कंपनी को अपना शिकार बनाया था। पुलिस ने 5 आरोपियों को आगरा और मुरैना से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 38 लाख रुपए कीमत के साबुन पाउडर और एक ट्रक जब्त किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर 1 थाने अंर्तगत शिवानी डिटर्जेंट नामक एक कंपनी है। कुछ दिन पूर्व यहां से एक ट्रक साबुन पाउडर भरकर भिंड के लिए निकला था। इसमें नकली कागज लगाकर माल की हेराफेरी की गई थी। कंपनी के मैनेजर कुलवंत द्वारा थाना सेक्टर एक पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसकी विवेचना की तो पता चला की ट्रक मालिक मुरैना का रहने वाला है। यह असली मालिक नहीं है। पुलिस ने एक टीम गठित की टीम द्वारा मुरैना जाकर जानकारी जुटाई गई तो पता चला की ट्रक मालिक के यहां एक ड्राइवर काम करता था, जिसका नाम शिव तोमर है। यह फर्जी कागज बना कर दूसरे ट्रक में लगा कर उसने पूरा माल अजय नामक व्यक्ति को आगरा में बेच दिया है।
पुलिस ने पूरा डिटर्जेंट साबुन बरामद कर लिया। इस वारदात में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमे अजय, विकास, सुनील, शिव को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। पकड़े गए माल की कीमत कुल कीमत 38 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई ओर खुलासे और भी हो सकते हैं।
इंदौर
नौ लाख के डिटर्जेन्ट पावडर की हेराफेरी में चार गिरफ्तार
- 24 Mar 2022