Highlights

इंदौर

निवेशक से पैसा लिया, फर्जी एफडी बनाकर दे दी

  • 03 Feb 2022

पोस्ट ऑफिस के बाबू और चौकीदार ने की धोखाधड़ी
इंदौर। तुकोगंज पुलिस ने पोस्ट ऑफिस के एक बाबू और चौकीदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने 5 साल पहले एक निवेशक से पैसा लिया और उसे पोस्ट ऑफिस में जमा करने की बजाय एक फर्जी एफडी बनाकर थमा दी थी। समय सीमा पूरी होने पर फरियादी पैसा लेने पोस्ट ऑफिस गई तो उसे धोखाधड़ी का पता लगा। जांच के बाद केस दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार आरोपियों के नाम सईद खान निवासी जूना रिसाला और शहजाद खान निवासी श्रीजी वाटिका वंदना नगर है। उप निरीक्षक राकेश चौधरी ने फरियादी श्रीमती प्रीति साहू निवासी न्यू देवास रोड के मामले की जांच की और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल साल 2016 में फरियादी प्रीति साहू ने पोस्ट ऑफिस में निवेश के लिए 6लाख रु. दिया था। आरोपियों ने एक एफडी बनाकर उन्हें दे दी। प्रीति अपना पैसा निकालने पोस्ट ऑफिस पहुंची तो पता लगा कि वह फर्जी थी। उसने शिकायत की कि उसने आरोपियों को पैसा दिया था। जांच के बाद मामला सही निकला। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई और प्रकरण भी दर्ज करवाया गया।