Highlights

इंदौर

नाश्ते के रुपए मांगे तो मारपीट की

  • 01 Jul 2021

इंदौर। दुकान पर पहुंचे दो बदमाशों ने नाश्ता कर लिया। जब दुकानदार ने रुपए मांगे तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कृष्णबाग खजराना में रहने वाले विनोद पिता आसाराम साहू ने जाफर पटेल और उस्मान निवासी राधे विहार कालोनी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। विनोद ने बताया कि दोनों उसके महाकाली किराना स्टोर पर शाम करीब पांच बजे आए। दोनों नाश्ता किया और रुपये दिए बगैर ही जाने लगे। रुपये मांगे तो उल्टा 500 रुपये मांगे। विनोद ने मना किया तो आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी। हत्या की धमकी देते हुए शोकेस तोड़ दिया और कहा कि आज के बाद यदि रुपये मांगे तो वे जान से खत्म कर देंगे।