Highlights

इंदौर

नि:शुल्क फिजयोथेरेपी शिविर में 86 लोगों का इलाज किया

  • 09 Oct 2023

 मध्यप्रदेश वरिष्ठ नागरिक कल्याण केन्द्र और लायंस क्लब इंदौर यूनिक का संयुक्त आयोजन
 इंदौर। फिजियोथेरॉपी एक ऐसी चिकित्सा पध्दती है जिसमे न सर्जरी की जरूरत और ना ही मेडिसिन की। इसमें मरीज को दर्द भी नहीं होता है। यह एक सस्ती, सुलभ और उपयोगी चिकित्सा पद्धति है।
ये विचार  वरिष्ठ फिजियोथेरिपिस्ट डॉ. महेश साहू के है, जो उन्होंने अलकापुरी  मुसाखेडी स्थित योगेंद्र बाल विद्या मन्दिर मूूसाखेडी में आयोजित नि:शुल्क   फिजियोथेरॉपी  शिविर मे थेरेपी के दौरान कहे। आयोजन मध्यप्रदेश वरिष्ठ नागरिक कल्याण केंद्र , एस डी पी सी और लायन्स क्लब आॅफ इंदौर यूनिक ने सयुंक्त रूप से किया था। मुख्य अतिथि जनरल फिजीशियन डॉक्टर जी एल सोढ़ी ने कहा कि 50 वर्ष की उम्र के बाद जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ जाती है जिसका इलाज फिजियोथेरॉपी चिकित्सा  से किया जाए तो आॅपरेशन की नौबत नहीं आती है। वरिष्ठ नागरिको को इस चिकित्सा पद्धति का अधिक लाभ लेना चाहिए। मीडिया प्रभारी प्रवीण जोशी ने बताया कि निशुल्क फिजयोथेरॉपी  शिविर में लकवा, सेरेबल पाल्सी,फ्रोजन शोल्डर ,  साइटिका, कमर दर्द, चक्कर आना, आर्थरायटीस,कमर दर्द के 86 मरीजो इलाज फिजयोथेरॉपी चिकित्सा से किया गया । अतिथि स्वागत   पुरुषोत्तम वाघमारे, हरीश जोशी, कैलाश पुरोहित, प्रवीण श्रीवास्तव ने किया।