Highlights

खेल

नासिर हुसैन की 'बुली' वाली टिप्पणी को लेकर उनकी सुनील गावस्कर से हुई बहस

  • 27 Aug 2021

सुनील गावस्कर की नासिर हुसैन से उस कॉलम को लेकर बहस हो गई जिसमें नासिर ने लिखा कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम पिछली पीढ़ियों जैसी टीम नहीं है जिसे बुली किया जा सके। गावस्कर ने पूछा, "क्या आप बता सकते हैं..कि कौन सी पीढ़ी?...और...बुली का असल मतलब क्या है?...अगर मेरी पीढ़ी की बात है...तो..मुझे बहुत बुरा लगेगा।"