पटना। राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके के पुनाईचक सब्जीमंडी में अपराधियों ने मंगलवार की रात दस बजे अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों को गोली मार दी। अपराधियों की गोलीबारी के दौरान पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। सब्जीमंडी में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी गोली चलाते हुये फरार हो गये। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने गोली से घायल एक व्यक्ति जितेंद्र राय को पाटलिपुत्र स्थित निजी अस्पताल जबकि दूसरे अजय साह को आईजीआईएमएस में भर्ती करवाया गया। जितेंद्र को सीने जबकि अजय को बांह में गोली लगी है। दोनों पुनाईचक के पत्थर गली के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा घायल व बांका जिले के निवासी गुंजन झा को सब्जी खरीदने के दौरान पैर में गोली लग गई। घायलों में अजय की हालत चिंताजनक है। वारदात के कारणों को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है। पुलिस प्रेम-प्रसंग और सब्जी दुकान लगाने को लेकर चल रहे विवाद के पहलू पर जांच कर रही है।
घायल अजय की बेटी ने बताया कि वह किराये पर पत्थर गली में रहती है। उसी के मकान में रहने वाला एक दूसरा किरायेदार अक्सर उस पर शादी करने का दबाव डालता था। लेकिन उसने इंकार कर दिया। बीते सोमवार को भी उसने इसी बात को लेकर झगड़ा किया था। उसने धमकी भी दी थी। परिवारवालों ने उसी पर गोलीबारी करवाने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस सब्जी दुकान लगाने को लेकर हुये विवाद को लेकर भी छानबीन कर रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान