इंदौर। इंदौर के सीने पर मेट्रो धड़धड़ाने के लिए तैयार है, शहरवासियों को इंतजार है कि कब मेट्रो शुरू हो और वे उसके मजेदार सफर का आनंद ले सकें। सरकार द्वारा तय टाइमलाइन के मुताबिक इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन हो चुका है। तीन कोच सेट के साथ ट्रायल रन किया गया था। अब जनवरी के प्रथम सप्ताह में मेट्रो का अगला कोच सेट आने वाला है। दिसंबर के अंत या जनवरी के पहले सप्ताह में यह कोच वडोदरा के सांगली से इंदौर आ जाएगा।
मेट्रो कोच के सेट के निरीक्षण के लिए मेट्रो प्रबंधन की टीम इस महीने के अंत तक वडोदरा भी जाएगी। इसके बाद वहां से कोच को इंदौर के लिए रवाना किया जाएगा। मेट्रो रेल कापोर्रेशन लिमिटेड द्वारा अप्रैल से जून माह तक गांधीनगर स्टेशन से सुपर कारिडोर पर 5.9 किलोमीटर के हिस्से में टीसीएस चौराहे के पास बने मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू करने की योजना है। ऐसे में उस समय तक शहर में मेट्रो कोच के तीन सेट पहुंच जाएंगे।
30 अगस्त : वडोदरा से इंदौर पहुंचे थे मेट्रो के तीन कोच।
9 सितंबर : मेट्रो डिपो परिसर में चलाया गया कोच।
14 सितंबर : रैंप व वायडक्ट होते हुए प्लेटफार्म पर पहुंची थी मेट्रो।
30 सितंबर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ मेट्रो का ट्रायल रन।
सुपर कारिडोर से रेडिसन चौराहे के बीच एलिवेटेड के लिए एजेंसी इस माह होगी तय
मेट्रो के रेडिसन चौराहे से रोबोट चौराहे के बीच पिलर पर सेगमेंट लांचर गर्डर चढ़ाने का काम शुरू हो गया है।रोबोट चौराहे से पलासिया तक मेट्रो के सुपर कारिडोर से रेडिसन चौराहे के बीच वाले एलिवेटेड हिस्से के टेंडर जारी हो चुके हैं। इस महीने एजेंसी तय होने की संभावना है। वहीं रीगल से एयरपोर्ट तक मेट्रो के अंडरग्राउंड हिस्से में मेट्रो के लिए अभी तक एशियन डेवलपमेंट बैंक की टीम तीन से चार बार दौरा कर चुकी है। इसके दस्तावेज भी फाइनल हो गए हैं और जल्द ही इस हिस्से में मेट्रो के निर्माण के लिए टेंडर जारी होंगे।
इंदौर
पटरियों पर दौडऩे के लिए इंदौर आ रहा मेट्रो का दूसरा सेट
- 08 Dec 2023