हरदा। जिले के बैरागढ में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के मामले में 13 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दो सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने फायर वर्क्स के संचालक राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल वही फैक्ट्री की देखरेख करने वाले रफीक खान उम्र मन्नी पटेल सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी राजेश अग्रवाल ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए सोमवार को विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट की अदालत में अपने वकील के माध्यम से जमानत के लिए अपील की गई थी। शासन की ओर से पैरवी कर रहे जिला अभियोजन अधिकारी आशाराम रोहित ने बताया कि न्यायालय ने अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी राजेश अग्रवाल की जमानत का आवेदन निरस्त कर दिया है। शासन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी आशाराम रोहित, विशेष लोक अभियोजक जतिन दुबे और अतिरिक्त लोक अभियोजक विपिन सोनकर ने पैरवी की।
हरदा
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट का मामला ... मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल की जमानत याचिका निरस्त
- 20 Feb 2024