उज्जैन,दशहरा मैदान में न्यू फायर वर्क्स के नाम से दुकान नंबर 26
संचालित की जा रही है,जिसकी शिकायत वहां के अन्य व्यापारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से की थी।जानकारी के अनुसार दुकानदार ऑनलाइन पटाखे विक्रय कर रहा है बकायदा रेट लिस्ट भी जारी कर रखी है,जिसकी वजह से बाकी व्यापारीयो का व्यापार प्रभावित हो रहा है,
तहसीलदार देवदत्त शर्मा व माधव नगर टीआई मनीष लौधा जब टीम के साथ पहुंचे, और कार्रवाई करते हुए दुकान बंद करवाई,वही व्यापारी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के जाते ही फिर से दुकान खोल व्यापार शुरू कर दिया गया।दरअसल दुकान नंबर 26 का लाइसेंस राधेश्याम राठौर के नाम से है,जिसे अखिल खंडेलवाल नामक पटाखा व्यापारी ने ₹18000 में किराए से ले रखा है। तथा दुकान संचालित कर रहा है।जो कानूनी रूप से अवैध है वैधानिक तौर पर जिसके नाम से लाइसेंस है वही पटाखा का विक्रय कर सकता है
इसी तरह दशहरा मैदान के अलावा अन्य जगहों पर भी जो पटाखा की दुकानें संचालित की जा रही है उसमें 50% से अधिक दुकानों के लाइसेंस किराए पर लेकर कोई और ही व्यापार कर रहा है,
कार्रवाई के दौरान भी उक्त दुकान संचालक ने तहसीलदार से सांसद की और टीआई से एक पूर्व एडिशनल एसपी जो इंदौर में पदस्थ है बात कराने की कोशिश की, परंतु दुकानदार की दाल नहीं गली, अधिकारियों ने कहा कि तुम अपनी दुकानदारी समेटो,तो दुकानदार ने छोटा हाथी गाड़ी बुलवाकर सामान पैक कर लिया,पश्चात अधिकारी वहां से निकल गए। इस पर दुकानदार ने जिसके नाम से लाइसेंस था उसे बुलाकर दुकान पर के समीप कुर्सी लगाकर बैठा दिया और खुद फिर से दुकान पर फटाके जमाकर दुकानदारी करने लगा।
उज्जैन
पटाखा व्यापारी ने तहसीलदार के जाते ही, फिर से खोल ली दुकान
- 04 Nov 2021