Highlights

इंदौर

पड़ोसी ने कर दिया हमला, 16 साल की बेटी और बेटा सहित पिता भी घायल

  • 01 Mar 2024

इंदौर। गुरूवार रात खजराना इलाके में पड़ोसी ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। आक्रोशित पड़ोसी ने बच्चे के पिता का कान काट दिया। हमले से एक 15 साल की लडक़ी और बेटा भी घायल है। तीनों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी समद को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इरशाद (32) पिता हमीद खान उसकी बेटी सानिया (15) बेटा सोनू(16) को गंभीर चोट आई है। हमले में इरशाद का कान कट गया।उसे ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने जोड़ दिया है। बेटी के सिर और बेटे के हाथ में गंभीर चोट आई है।
इरशाद ने बताया कि उनका छोटा बेटा शादाब घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान समद का बेटा वहां साइकिल चला रहा था। साइकिल का टल्ला लगने से बेटा शादाब सडक़ पर गिर गया। पत्नी घर गई। बेटे को डांटा लगाई। समद की बेटी को भाई को समझाने के लिए बोली। फिर घर आ गई। कुछ देर बाद समद घर आया। वह पत्नी को गालियां देने लगा। माकान मालिक और आसपास के लोगों ने उसे समझाया। कुछ देर में वह चाकू लेकर फिर आया। बाहर आते ही बेटी सानिया के सिर पर हमला कर दिया।
बेटी की चीख सुनकर बाहर आए तो वह खून से लथपथ थी। सिर पर गहरी चोट लगी थी। बचाव करते समय मेरे ऊपर भी हमला कर दिया। हमले से मेरा कान कट गया। कान का कुछ हिस्सा मौके पर गिर गया। यह देख छोटा बेटा सोनू बचाव करने पहुंचा। आरोपी ने उसके हाथ पर हमला कर दिया।
आरोपी को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ा। उसने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। इसके बाद वह घर की तरफ भाग गया। पुलिस ने इस मामले में अंग भंग की धाराओं सहित गंभीर मामले में प्रकरण दर्ज किया है। इरशाद की हालत गंभीर बनी हुई है।
ऑटो ड्रायवर को कर दिया लहुलूहान
बाणगंगा इलाके में एक ऑटो ड्रायवर पर उसके ही साथी ने ब्लेड़ से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया। आरोपी आटो ड्रायवर ने सिर,गले ओर गर्दन पर कई वार किये। आसपास के अन्य ऑटो ड्रायवरो ने पीडि़त को बचाया ओर एमवाय भेजा। यहां बयान के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक नंदकिशोर(58) पुत्र मांगीलाल आर्य निवासी वृंदावन कॉलोनी की शिकायत पर पुलिस ने अन्य ऑटो ड्रायवर तुलसी पाल निवासी गोविंद नगर खारच्चा के खिलाफ प्राणघातक हमले के मामले में केस दर्ज किया है। नंदकिशोर ने पुलिस को दिय बयान में बताया कि सुबह 7 बजे वह ऑटो रिक्शा लेकर बाणगंगा नाके पर पहुंचा। वहां अपनी ऑटो लेकर तुलसी भी आ गया। आते ही उसने विवाद करना शुरू कर दिया। इसके बाद रिक्शा में काम के लिये अंदर झांका उसी दौरान आरोपी तुलसी ने ब्लेड निकालकर तीन से ज्यादा वार किये। जिसमें सिर,गर्दन ओर चेहरे पर गंभीर चोटे आई। डॉक्टरो के मुताबिक ब्लेड से मारे गए। घाव काफी गहरे है। गर्दन पर ओर सिर पर गंभीर चोटे आई है।