Highlights

उत्तर-प्रदेश

पड़ोसी से बदला लेना के लिए फिल्मी तरीके से मां-बेटे ने रचा अपहरण का ड्रामा

  • 07 Nov 2022

फरीदाबाद. फरीदाबाद में एक महिला और उसके बेटे ने पड़ोसियों से झगड़े का बदला लेने के लिए किडनैपिंग की झूठी कहानी रच डाली. अपहरण की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बारीकी से जांच की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने उस लड़के को पलवल रहीमपुर रोड से बरामद कर लिया, जिसका अपहरण होने की शिकायत की गई थी.
डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि दर्ज अपहरण के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने अपहरण के मामले का पर्दाफाश कर दिया है और लड़के को बरामद किया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशुदा लड़के की मां मिथिलेश निवासी पुरानी चुंगी ओल्ड फरीदाबाद ने 31 अक्टूबर को शिकायत की. इसमें मिथिलेश ने कहा था कि बेटे का अपहरण हो गया है. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. 
उच्च अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 को सौंपी. क्राइम ब्रांच टीम इंचार्ज ने टीम गठित की. गुप्त सूत्रों की सूचना पर टीम ने लड़के का पता लगा लिया. इसके बाद उसे पलवल के रहीमपुर मार्ग से सकुशल बरामद कर लिया.
साभार आज तक