सुसाइड नोट से हुआ प्रताडि़त करने वालों का खुलासा
इंदौर।पत्नी द्वारा जादू टोने की शंका के बाद दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कराने वाले पति ने रविवार को सुसाइड कर लिया। उसने तीन पन्नों के नोट में अपने पति,पड़ोसी ओर सास ससुर पर आरोप लगाए। इतना ही नही उसने यह भी बताया कि पत्नी पलासिया के एक तांत्रिक के साथ मिलकर उस पर जादू टोना करती है। नोट को आधार मानते हुए राउ पुलिस ने बुधवार देर रात सभी पर आत्महत्या के लिये उकसाने को लेकर केस दर्ज कर लिया।
राउ पुलिस ने कमलेश पिता अशोक कश्यप निवासी ओम सांई विहार कॉलोनी की मौत के मामले में पत्नी रंजनी,ससुर हीरालाल गौड,सास विमला साली पूजा,साला नटवर,मीना,टीना,नंदा,नेहा ओर पड़ोसी दीपेश नरवरिया के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है। एएसआई के मुताबिक कमलेश की लोअर की जेब से तीन पन्नो का सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने लिखा कि आज मैने जो आत्महत्या के लिये कदम उठाया वह पत्नी रंजनी भाई नटवर ओर पड़ोसी दिपेश नरवरिया से परेशान होकर किया। जिसके कारण वह फांसी लगा रहा है।
एक दिन पहले पत्नी ने कराई दो एफआईआर
कमलेश के उपर उसकी पत्नी रंजनी ने शनिवार को दो एफआईआर कराई थी। रंजनी ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाते हुए बताया था कि उसका पति कमलेश उस पर जादू टोना करता है ओर मारपीट कर उसे कई बार घर से निकाल देता है। एक दिन पहले भी उसने मारपीट की। जब पीडि़ता ने इस मामले में शिकायत की तो कमलेश ने मायके में आकर फिर से रंजनी को पीटा। जिसके बाद दूसरी एफआईआर मारपीट को लेकर दर्ज की गई।
घर पर लगा ली थी फांसी
कमलेश ने पत्नी रंजनी के आरोपो से परेशान होने के बाद रविवार को अपने घर पर सुसाइड कर लिया। कमलेश ने बताया कहां था कि वह साले नटवर ओर दीपेश द्वारा मारपीट करने के मामले में राउ में पहले शिकायत कर चुका था। इसके बाद भी उस पर ससुराल वाले मारपीट कर दबाव बना रहे थे। इसके साथ ही उसने सुसाइड नोट में कई बाते लिखी थी।
इंदौर
पति की आत्महत्या में पत्नी,पड़ोसी,,सास,ससुर सहित 10 पर केस
- 13 Jul 2023