Highlights

उज्जैन

पति को डूबते देख पत्नी ने शिप्रा नदी में लगाई छलांग, तैराकों ने बचाया

  • 08 Feb 2023

उज्जैन। शिप्रा नदी के रामघाट पर स्नान के दौरान इंदौर के एक युवक का पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूबने लगा। इस पर उसकी पत्नी ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। तैरना नहीं आने के कारण दोनों डूबने लगे। घाट पर मौजूद दो तैराकों ने दोनों को सकुशल बाहर निकाला।
शिप्रा नदी में स्नान कर रहे दंपति
तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी ने बताया कि मंगलवार वार सुबह इंदौर निवासी अभिजीत पवार अपनी पत्नी के साथ उज्जैन आए थे। यहां दोनों राम घाट पर शिप्रा नदी में स्नान कर रहे थे। उसी दौरान अभिजीत का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
घाट पर काई होने से पैर फिसला
पति को डूबते देख उसकी पत्नी ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। इससे दोनों पति पत्नी नदी में डूबने लगे थे। शोर सुनकर घाट पर मौजूद मां शिप्रा तैराक दल के सदस्य सोनू खडक़े व जग्गू ठाकुर ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर अभिजीत पवार व उसकी पत्नी को सकुशल बाहर निकाल लिया। अभिजीत ने बताया कि घाट पर काई होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया था।
खाया जहरीला पदार्थ, मौत
चिमनगंज थाना क्षेत्र के ढांचा भवन में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई गोलू शर्मा ने बताया कि वह सीहोर में रहता है। उज्जैन में ढांचा भवन क्षेत्र में उसका छोटा भाई बबलू शर्मा उम्र 33 वर्ष तथा अन्य स्वजन रहते हैं। सोमवार रात को उसके स्वजन ने खबर दी थी कि छोटे भाई बबलू ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक हम्माली करता था। वह उद्योगपुरी क्षेत्र में लोडिंग वाहन में माल भरने का काम करता था। हालांकि युवक की खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।