Highlights

इंदौर

पति के दोस्त ने दिया धोखा, लिए आपत्तिजनक फोटो, वायरल करने की धमकी, धर्म परिवर्तन कर शादी का बनाया दबाव

  • 24 Jan 2022

इंदौर। एक महिला के घर आने-जाने वाले पति के दोस्त ने महिला के आपत्तिजनक फोटो ले लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लेकमेल करते हुए रुपए ले लिए। बाद में वह धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हुए शादी की बात कहने लगा। मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मामला महू थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय महिला की शिकायत पर आसिफ पिता युसूफ शेख निवासी आजाद नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मेरे पति के मित्र असीफ जो कि आजाद नगर इंदौर का रहने वाला है। उसका मेरे घर आना जाना लगा रहता था । मेरे पति ने ही मेरा परिचय असीफ से करवाया था । हमारी मित्रता का गलत फायदा उठाते हुये असीफ नें धोखे से मेरे कुछ आपत्तिजनक फोटो छुपकर ले लिये थे । बाद में मुझे यह धमकी देकर कि मैं इन फोटोस को वायरल कर दूँगा । उसने मुझ से कई बार पैसे लिये पैसे नहीं देने पर जान से मारने और फोटो वायरल करने की धमकी दी। पिछले कुछ दिनों से वह मुझ पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव भी बना रहा है । परिवार एवं पति और स्वयं की इज्जत के डर से उसने जैसा बोला में करती गई, लेकिन जब वह शादी के लिए दबाव बनाने लगा तो परिवार को सारी बात बताई। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
लव जिहाद के आरोपी को भेजा जेल, अश्लील फोटो और वीडियो बरामद
एमजी रोड पुलिस ने बुरहानुपर जिले से शहर में पढऩे आई एक छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज कर जांच की तो पता चला कि यह मामला लव जिहाद का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं आरोपी के पास से अश्लील फोटो और वीडियो भी बरामद किए गए हैं। आरोपी ने अपना धर्म छिपाते हुए कोचिंग छात्रा के साथ रेप किया था। आरोपी ने अश्लील फोटो के जरिए छात्रा को ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस बताया कि शिकारपुरा,बुरहानपुर में रहने वाली 24 साल की पीडि़ता न्यू सियागंज के एक कोचिंग में जाती थी। वहीं अहमद फैज पिता शहनाज अहमद,आदर्शनगर देवास ने अपना धर्म छिपाया और अमन नाम बताकर उससे दोस्ती की,उसके बाद शीतलपेय में नशीला पदार्थ पिलाकर उससे संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना लिया था। उसके बाद इससे वह उसे ब्लैकमेल करने लगा था। कुछ महिने पहले उसे अहमद फैज के बारे में सच्चाई पता चली तो वह पुलिस की शरण में पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।