Highlights

इंदौर

पति के बाद पत्नी ने भी दम तोड़ा, दोनों ने सुसाइड नोट लिख साथ में खाया था जहर

  • 08 Dec 2021

इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में सुसाइड नोट लिखकर साथ में जहर खाने वाले दंपति में से पति की मौत के बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार तलावली चांदा क्षेत्र में मंगलवार को दंपति ने जहर खा लिया। देर शाम निजी अस्पताल में पति ने दम तोड़ दिया। घटना ग्रीन व्यू कालोनही स्थित आयुष्मान अपार्टमेंट की है। फ्लैट नंबर 301 में रहने वाले मोनू गुप्ता (30) और अंजली गुप्ता (28) एक साथ जहर खा लिया था। दोनों तड़पने लगे तो पड़ोसियों को इसका पता चला। इस पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची । पुलिस को उनके कमरे से सुसाइड नोट मिला, इसमें उन्होंने स्वेच्छा से जान देने की बात कहते हुए लिखा कि हम जिंदगी से परेशान हो गए हैं। हमारी अंतिम विदाई गांव से की जाए। दोनों की विदाई इसी साल अप्रैल में हुई थी। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पति की मौत के बाद देर रात पत्नी ने भी दम तोड़ दिया।